हरियाणा

गुरुग्राम में 2 JJP नेताओं ने पार्टी छोड़ी, सूबे बोहरा व नरेश सहरावत ने दिया त्यागपत्र

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : हरियाणा में जबसे से भाजपा जजपा गठबन्धन टुटा है तभी हर जिले से कोई ना कोई नेता पार्टी छोड़ कर दल-बदल रहे हैं, गुरुग्राम में भी शनिवार को जननायक जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जेजेपी में राष्ट्रीय सचिव के पद और पार्टी से सूबे सिंह बोहरा ने अपने पद से इस्तीफा दे कर पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है। सुबे सिंह बोहरा के साथ जिला प्रवक्ता नरेश सहरावत ने भी अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। एक कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने यह जानकारी दी।

सूबे सिंह बोहरा जेजेपी पार्टी में पिछले काफी समय से जुड़े हुए थे। यही नहीं उन्होंने वर्ष 2019 में जेजेपी की टिकट से गुरूग्राम विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। वहीं सूबे सिंह बोहरा का कहना है कि, वो अपने निजी कारणों से पार्टी और पार्टी के पद से इस्तीफा दे रहें हैं। उनका कहना है कि वो एक सामाजिक कार्यकर्ता है और आगे भी समाजसेवा करते रहेंगे।
वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी तक उन्हें जो पद दिया था, उस पर रहकर पार्टी के लिए बहुत लग्न और निष्ठा से कार्य किया था। लेकिन अब उन्हें ऐसा लगा कि वो इस पार्टी में आगे काम नहीं कर पाएंगे। इसलिए उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया। उनके साथ नरेश सहरावत ने भी जिला प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है। नरेश भी जेजेपी पार्टी से पिछले काफी समय से जुड़े हुए थे। सहरावत ने कहा कि वह आने वाले दिनों में सामाजिक कार्य को कर जन सेवा के कार्य ही करेंगे और फिलहाल अभी किसी भी राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। वहीं राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि गुड़गांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, मगर टिकट न मिलने से खफा होकर पार्टी छोड़ रहे हैं।
बता दें कि सुबे सिंह के पुत्र कुलदीप नगर निगम गुरुग्राम के निर्वतमान के पार्षद हैं, वहीं नरेश सहरावत गांव सुखराली के सरपंच रह चुके हैं। दोनों ही का क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर सहयोग सदा रहा है। वहीं नरेश सहरावत से किस पार्टी में या विस्तार से बात करने के लिए फोन किया तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला। वहीं सुबह बोरा से बात की गई तो उनका कहना था कि वह घर पर ही रहकर समाज सेवा करेंगे । अभी उनका विचार किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ने का नहीं है, लेकिन सहयोग भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत का ही करेंगे।

Back to top button