गुरुग्राम को दस सालों में नर्कग्राम बना दिया भाजपा सरकार ने,कुछ दिन शेष बचे है : मंदीप शेरा
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम कांग्रेस पार्टी के लीगल सेल चैयरमैन वरिष्ठ अधिवकता मनदीप शेरा ने प्रेस के नाम जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार ने 10 सालों में गुरुग्राम का विकास नहीं करने से नरक ग्राम बना दिया है। जिससे यहां की जनता में भाजपा सरकार के प्रति काफी रोष व्याप्त है। गुरुग्राम की जनता आने वाले 5 अक्टूबर को वोट की चोट से भाजपा को उनका असली आईना दिखाएंगे।
अधिवक्ता शेरा का कहना था कि गुरुग्राम सहित समस्त हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार ने केवल विकास के दावे तो बहुत किए है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है, गुरुग्राम में भाजपा सरकार एक सरकारी अस्पताल भी नहीं बनवा पाई जबकि उन्होंने अपने कार्यकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पार्टी का गुरुकमल नाम से आलीशान दफ्तर बना डाला। गुरुग्राम की सड़कों का इतना बुरा हाल है कि वहां चलने से समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी काफी भुगतना पड़ रहा है। रात के अंधेरे में तो वाहन चालक को पता ही लगता की कहां गड्ढे हैं और कहां गढ़ों में सड़क है जिससे आए दिन वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं, वहीं बिजली पानी का तो कोई भरोसा ही नहीं है कि कब आता है और कब जाता है निगम केवल सफेद हाथी बना हुआ है जबकि गुरुग्राम निगम में भ्रष्टाचार दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिस पर भाजपा सरकार मौन बनी रही। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम से करीब 100 डेढ़ सौ किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र में चले जाओ तो उनकी भी सड़के गुरुग्राम से बेहतर बनी हुई है, लेकिन गुड़गांव की सड़कों को देखकर लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। बरसात के मौसम में तो गुरुग्राम का हाल एकदम से कचरा ग्राम बन जाता है,गत दिनों आई बरसात में तो लोगों को साक्षात जमीन पर ही नरक के दर्शन करा दिए गुड़गांव के ओल्ड शहर की बात हो नगर निगम क्षेत्र के गांव कॉलोनी की बात हो या पाश क्षेत्र सुशांत लोक, साउथ सिटी, डीएलएफ, निर्माणा,वाटिका, पालम विहार आदि की बात हो सब जगह गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है, शिवर का गंदा पानी सड़कों पर कह रहा है, वहीं सड़कों पर बने गड्ढे गुरुग्राम की शान को चार चांद लगा रहे है। कहने को तो गुरुग्राम मिलेनियम सिटी, साइबर सिटी आदि काफी नाम से मशहूर है लेकिन इन दोनों गुरुग्राम केवल क्राइम सिटी बनकर रह गया है। महिलाएं औरतों व बच्चों पर दिनों दिन अत्याचार बढ़ रहे हैं, जगह-जगह नशीले पदार्थ अवैध शराब गली मोहल्ले में खुलेआम स्थानीय पुलिस की मिली भगत से बिक रही है। अगर कोई समाजसेवक पुलिस से अवैध शराब पड़वा भी देता है तो पुलिस भ्रष्टाचार के चलते पकड़ी गई स्थान को ना दिखाकर अन्य स्थान पर दिखाकर तस्करों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत एफआईआर दर्ज कर रहीं हैं। उनका कहना था कि आम जनता और किसान हितैषी कांग्रेस सरकार की जल्दी ही वापसी होने वाली है। क्योंकि भाजपा सरकार से प्रदेशवासियों का मन झूठे और खोखले वादों से भर चुका है।