27 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक भर सकेंगे नामंकन
सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधान सभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम के जिला उपायुक्त अमित खत्री ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिला उपायुक्त ने शांतिपूरण मतदान कराने के लिए बूथ लेवल अधिकारियों के साथ बैठक भी किया। आपको बता दें कि 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। डीसी ने अपील किया कि चुनाव को लेकर कोई भी शिकायत 1950 टोल फ्री नंबर पर भी किया जा सकता है। इस बार गुरुग्राम में ज्यादा पिंक बूथ। माडल बूथ की संख्या होगी जिससे लोगों को मतदान के लिए लाइन में लगने की जरूरत नही होगी।
आपको बता दे कि गुरुग्राम जिला में इस बार बारह सौ बूथ बनाए गए है। इसके साथ ही करीब 12 लाख मतदाता है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी मानकों का ख्याल रखा जा रहा है।
मतदान के बाद गर्ल्स कालेज में इवीएम मशीन रखी पूरी सुरक्षा में रखी जाएगी। चुनाव में प्लास्टिक का पर्योग नहीं करने को लेकर मुहिम भी चलाया जा रहा है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग करे इसको लेकर भई कोशिश की जा रही है।