हरियाणा

370 के बाद अब राम मंदिर पर न्याय की उम्मीद – अरविंद शर्मा

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – धारा 370 हटाने के बाद अब राम मंदिर के मामले में भी न्याय की पूरी उम्मीद है और सुप्रीम कोर्ट से ये न्याय मिलेगा। ये कहना है भाजपा के रोहतक़ से सांसद अरविंद शर्मा का। वे आज रोहतक़ जिले के सांपला कस्बे में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उन लोगों को प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दे दिया है जो ये कहते थे कि कश्मीर समस्या का समाधान कैसे होगा।

शर्मा ने कहा कि लोग कहते थे कि धारा 370 कब हटेगी, कश्मीर समस्या का समाधान होगा। अब प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को बधाई मिल रही है। कश्मीर समस्या देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा थी। वह बाधा अब हट गई है।अब पूरे देश मे विकास की तो गंगा बहेगी है। साथ ही कश्मीर का भी विकास होगा और प्रगति के रास्ते खुलेंगे।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

उन्होंने कहा कि जहां तक राम मंदिर का मामला है। वह सुप्रीम कोर्ट में है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से न्याय मिलेगा। जहां तक भपेंद्र हुड्डा की रैली का मामला है तो वह उनका निजी विषय है, इसपर वे कोई टिप्पणी नही करेंगे।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button