Haryana
मेटीस डिग्री कॉलेज में 3rd इण्टर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता का पहला सेमीफइनल मैच हुआ
सत्यखबर, सफीदों – मंगलवार को मेटीस डिग्री कॉलेज अंटा में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे 3rd इण्टर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला सेमीफइनल मैच हुआ जोकि राजकीय पि जी कॉलेज जींद और यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट जींद के बीच हुआ जिसमे यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट ने फाइनल में प्रवेश किया और दूसरा […]
सत्यखबर, सफीदों – मंगलवार को मेटीस डिग्री कॉलेज अंटा में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे 3rd इण्टर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला सेमीफइनल मैच हुआ जोकि राजकीय पि जी कॉलेज जींद और यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट जींद के बीच हुआ जिसमे यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट ने फाइनल में प्रवेश किया और दूसरा मैच राजकीय कन्या कॉलेज और एस डी एम् नरवाना के बीच हुआ जिसमे एस डी एम् नरवाना की टीम विजय रही| फाइनल मैच यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट और एस डी एम् नरवाना के बीच हुआ जिसमे पारी और 5 अंको से एस डी एम् नरवाना की टीम विजय रही|
दूसरे नंबर पर यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट और तीसरे नंबर पर राजकीय कन्या कॉलेज जींद रही| डॉ राजबीर सिंह, रजिस्ट्रार चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद आज के मुख्य अतिथि रहे| और समापन समारोह पर विजेता टीम को मेडल पन्हाकर सम्मानित किया डॉ राजबीर सिंह खेलो का महत्व छात्राओं को बताया और भविष्य में लड़किया खेलो के माध्यम से अपने राष्ट्र का नाम रोशन करे| इस मोके पर नेरश देशवाल स्पोर्ट्स डारेक्टर चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद मौजूद रहे| कॉलेज निर्देशिका श्रीमती प्रियंका देशवाल और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आर एस कुंडू ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी|