हरियाणा

75 पार नहीं चुनाव आते-आते सामने आएगें भाजपा के 75 घोटाले – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – जेजेपी नेता दुष्यन्त चौटाला ने मुख्यमंत्री की इन दिनों हरियाणा में जारी जन-अर्शीवाद यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि सीएम जनता के बीच आर्शीवाद लेने नहीं बल्कि आर्शीवाद देने के लिए आ रहे है। अपनी जन-अर्शीवाद यात्रा का उद्देश्य सीएम को जनता के बीच जाकर बताना चाहिए। दुष्यन्त चौटाला झज्जर में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। पार्टी के शीर्ष नेता केसी बांगड,बसपा के प्रदेश प्रभारी एडवोकेट नेतराम के साथ पहुंचे दुष्यन्त चौटाला ने भाजपा के 75 पार के नारे को लेकर भी अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा कि सीएम मुगालते में न रहे क्योंकि जब विस चुनाव आएगा तो भाजपा के 75 घोटाले जरूर सामने आ जाएगें। इस मौके पर दुष्यन्त चौटाला ने 25 सितम्बर को महम में होने वाली जेजेपी की रैली को लेकर भी कार्यकर्ताओं को न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि हाजरी की दृष्टि से महम में होने वाली यह रैली रिकार्ड दर्ज कराएगी। इनेलो व जेजेपी के गठबंधन की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि ऐसे सवाल पूछने से पहले मीडिया को यह बताना चाहिए कि क्या देश की सारी मिडिया या फिर चेनल्स एक हो सकते है। बस यहीं इशारा मीडिया को समझ लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर को होने वाली महम रैली में जजपा व बसपा के शीर्ष नेता मंच पर एक साथ होंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी की 8 सितम्बर को रोहतक में होने वाली रैली को लेकर अपनी बात रखते हुए दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि विस चुनाव में इस रैली को लेकर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि यह तो पीएम की पहली रैली है, पीएम यदि चुनाव से पहले हरियाणा में दस रैलियां भी कर ले तो भी चुनावों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button