हरियाणा

सड़क हादसे में एक कि मौत एक घायल

सत्यखबर,जुलाना ( जयबीर सिंह  )

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’
एक कि मौके पर ही मौत और दूसरा गम्भीर रूप से घायल ।घायल को रोहतक पी जी आई रेफर किया गया।  जुलाना से हांसी मार्ग पर जुलाना तहशील के पास एक स्कार्पियो ओर एक मोटर सायकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई  जिसमें मोटर साईकिल सवार एक गंभीर रूप से घायल हो गया और एक कि मौके पर ही मौत हो गई ।  जिन्हें तुरंत स्थानीय सरकारी हस्पताल ले जाय गया जंहा से रोहतक पी जी आई भेजा गया ह । मृतक जुलाना का ही बताया जा रहा ह  ओर आनाज मंडी में मजदूरी का काम करता था ।
टककर इतनी जबरदस्त थी की सड़क से गाड़ी पलट कर तालाब में जा गिरी | वही बाइक सवार लोगो को   तालाब से निकलकर स्थानीय हस्पताल पहुंचाया  अभी गाड़ी में सवार लोगो का कुछ नही पता चल पाया ह की उनकी हालात केसी ह ।जुलाना पुलिस जांच में जुटी ह ।  जुलाना के सरकारी हस्पताल के डॉक्टर सैन्य का कहना ह की सड़क दुर्घटना में घायल 2 लोगो को लेकर यंहा आये थे जिनमें से एक मरा हुआ था और दूसरा गम्भीर रूप से घायल था जिसकी हालत नाजुक बनी हुई थी   जिसे रोहतक पी जी आई रेफर कर दिया गया ह ।

 

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

Back to top button