हरियाणा
8 को सफीदों से शुरू होगी एलएसपी की रथयात्रा
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की एक बैठक नगर के खानसर चौक पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल सैनी ने की। बैठक में श्रीपाल सैनी ने बताया कि आगामी 8 जुलाई सोमवार को सुबह 9 बजे एलएसपी की रथयात्रा सफीदों से शुरु होकर खेड़ा खेमावती, पाजू कलां, मुआना, रिटौली, बनिया खेड़ा, ढाठरथ, जामनी चौक, पिल्लूखेड़ा मंडी, कालवा, गांगोली, मोरखी, मालसरी खेड़ा व भंभेवा गांवों का दौरा करेगी।
रथयात्रा में पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी मुख्य वक्ता होंगे। उन्होंने कहा कि इस रथयात्रा का मुख्य उद्देश्य समानता व न्याय को लेकर छेड़ी गई पार्टी की मुहिम से लोगों को अवगत कराना है। इस मौके पर कार्यकत्र्ताओं की जिम्मेदारियां की लगाई गई।