राष्ट्रीय
पूर्व मंत्री रामभज लोधर ने हरियाणा प्रभारी से की मुलाकात
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामभज लोधर ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की। इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने पूर्व मंत्री से हरियाणा के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान रामभज लोधर ने मांग की कि आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा यदि कांग्रेस का चेहरा बनाए जाते हैं, तो इससे कांग्रेस पार्टी को बड़ा फायदा होगा, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा साफ सभी के नेता हैं और सभी को साथ लेकर चलते हैं।