हरियाणा

संत रविदास जी थे सच्चे समाज सुधारक – मीना चौहान

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – जिला परिषद सदस्य एवं महिला मोर्चा भाजपा की प्रदेश महामंत्री मीना चौहान रायसन ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज एक सच्चे समाज सुधारक थे, उन्होंने जीवन जीने की असली राह दिखाई। उन्होंने कहा कि हमें संत शिरोमणि संत गुरु रविदास जी महाराज द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर भाईचारे का संदेश देना चाहिए। जिला परिषद सदस्य एवं महिला मोर्चा भाजपा की प्रदेश महामंत्री मीना चौहान रायसन संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में गांव सांभी में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि श्रद्धालुओं को संबोधित कर रही थी।

इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला मोर्चा भाजपा की प्रदेश महामंत्री मीना चौहान रायसन के नेतृत्व में सभी ग्रामीणों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर आंतकवादियों द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला परिषद सदस्य मीना चौहान ने समस्त ग्रामवासियों को गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी और गुरु रविदास जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक सच्चा समाज सुधारक बताया। उन्होंने संत गुरु रविदास जी के उपदेशों पर चलने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर सरपंच चरणजीत सिंह, सतपाल, विक्की, बलवान, प्रवीण, प्रदीप, कमलेश समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button