हरियाणा

मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बिगड़ा, संतुलन पेड़ से टकराई कॉलेज की बस

सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – सोमवार सुबह 10 बज कर 20 मिनट पर राजस्थान के एक निजी कॉलेज की बस ढिगावा मंडी से आधा दर्जन सवारियां को बैठाकर लोहारु की और चली बस जीनीयस स्कूल से निकलते ही खरकड़ी मोड़ पर गांव खरकड़ी की ओर से आ रही मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे मोटरसाइकिल एकदम नेशनल हाईवे 709 पर चढ़ाकर लोहारु की ओर मोड़ दी लेकिन पीछे से आ रही निजी कॉलेज के बस के चालक हसान निवासी सुमेर तेज गति से भागी हुई बस को कंट्रोल नहीं कर सका और बस रोड़ किनारे खड़ी किक्कर में जाकर लेकिन। बस के आगे केबिन में बैठे एक महिला सहित 4 लोगों को मामूली चोट लगी जिनका निजी हॉस्पिटल में उपचार करवाया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस पीसीआर के इंचार्ज एएसआई दलबीर सिंह ने कहां किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए लोहारु थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाएं। लेकिन देर रात तक लोहारू थाने में किसी ने किसी भी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button