नागरिक अस्पताल को डेपुटेशन पर मिले 4 स्पेशलिस्ट डाक्टर मिलने से मिलेगी राहत
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नागरिक अस्पताल, नरवाना में स्पेशलिस्ट डॉक्टरोंं की कमी होने से मरीजों को परेशानी करनी पड़ती थी, क्योंकि उनको डॉक्टर न होने से रैफर करना पड़ता था। इस बारे में कई बार शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने नागरिक अस्पताल में डाक्टरों की कमी के चलते पत्र भी लिखे थे, ताकि मरीजों का कम पैसे में इलाज हो सके। परन्तु सरकार ने कई बार डाक्टरों की नियुक्ति के आदेश नागरिक अस्पताल में कर दिये थे, लेकिन डाक्टरों ने यहां नियुक्त होना मुनासिब नहीं समझा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लागू की, ताकि गरीबों का इलाज कम पैसे व सही तरीके से हो सके। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने नागरिक अस्पताल मेें डाक्टरों की कमी के चलते 60 दिनों के लिए दूसरे नागरिक अस्पतालों से 4 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को डेपुटेशन पर भेजने के आदेश दे दिये गये। जिससे मरीजों को बढिय़ा इलाज मिल सके। एसएमओ डॉ. देवेन्द्र बिंदलिश ने बताया कि उनको 4 स्पेशलिस्ट डाक्टर मिलने की सूचना मिली थी, जिनमें फतेहाबाद से गायन डॉक्टर सचिन, एनीस्थिसिया स्पेशलिस्ट डॉ. सुभाष चंद्र, कैथल से डॉ. दिनेश कुमार कौशल, रोहतक से पेडियाट्रिक्स विशेषज्ञ डॉ. आरएस पुनियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक गायनी डॉ. सचिन ने नागरिक अस्पताल मेंं ज्वाइन किया है, उनको उम्मीद है कि 20 फरवरी तक सभी डाक्टर अपनी सीट संभाल लेेंगे। उन्होंने कहा कि अब मरीजों को अपना इलाज करवाने के लिए बाहर अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा।