राष्‍ट्रीय

एचआइआइडीसी की चारदीवारी की रखी आधारशिला

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

हिसार-चण्डीगढ़ मार्ग पर स्थित हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं सरंचना विकास निगम, औद्योगिक संपदा की 51 लाख रूपये की लागत से बन रही बाहरी चारदीवारी की आधारशिला उचाना विधायिका प्रेमलता ने संपदा प्रबंधक कुलदीप कादयान, वरिष्ठ प्रबंधक दलबीर सिंह भट्टी और हरियाणा इंडस्ट्रियल वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान कंवल सिंह श्योकंद की मौजूदगी में रखी गई। विधायिका प्रेमलता ने उद्योगपति को संबोधित करते हुए कहा कि औद्योगिक एरिया के लिए वर्ष 2004 में जमीन एक्वायर की गई थी, लेकिन 5 साल तक सरकार ने इस एरिया का विकास करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया। लेकिन चौ. बीरेन्द्र सिंह ने अपने प्रयासों से औद्योगिक क्षेत्र मेें अलॉटमेंट करवाई, जिसके बाद उद्योगपतियों ने यहां औद्योगिक इकाइयां लगाने के लिए प्लाट खरीदे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार हरियाणा में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है, जिस कारण उद्योगपति हरियाणा में उद्योग लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरवाना क्षेत्र से रणदीप सुरजेवाला विधायक और मंत्री रहे थे, लेकिन उनका इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया। यही कारण है कि औद्योगिक क्षेत्र में अलॉटमेंट नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों द्वारा उनके सामने रखी सभी डिमांडों को पूरा करने की कोशिश की जायेगी, ताकि उद्योगपति को कोई परेशानी न उठानी पड़े। इस अवसर पर उन्होंने युवा उद्यमियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीताराम बागड़ी, रणबीर कौर, हरेन्द्र डूमरखां, विजेन्द्र श्योकंद, नसीब दनौदा, राजेश शर्मा, कुलदीप धतरवाल, संजीव ढाकल, सतपाल धतरवाल, हिमांशु शर्मा, सतीश एसडीओ, कुष्ण खटकड़ जेई, सुभाष शर्मा आदि मौजूद थे।

उद्योगपतियों ने ये रखी डिमांड
उद्योगपतियों ने विधायिका प्रेमलता के सामने ये डिमांडे रखी, जिनमें बिजली लाइन की तारें बदलने, नहरी पानी, सीवेरज ट्रीटमें ट प्लांट, ऑटो मार्किट के लिए दुकानें, नई औद्योगिक इकाइयों की अलॉटमेंट की जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button