ताजा समाचार

Bihar Politics: Owaisi की पार्टी बिहार में इन 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, एक ही पार्टी को हराने का लक्ष्य; RJD-Congress को क्या कहा?

Bihar Politics: किशनगंज संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने के बाद अब AIMIM पार्टी Bihar की अन्य नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी के महासचिव इंजीनियर आफताब अहमद ने यह घोषणा की.

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने इंडियन अलायंस (I.N.D.I.A.) से कहा कि अगर वे BJP को रोकना चाहते हैं तो उन्हें हमारी पार्टी द्वारा उतारी जा रही सीटों पर उम्मीदवार नहीं खड़ा करना चाहिए. किशनगंज के बाद अब AIMIM पार्टी बिहार की नौ अलग-अलग लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.

शिवहर सीट से राणा रणजीत सिंह के नाम का ऐलान

पार्टी महासचिव आफताब अहमद ने सोमवार को किशनगंज स्थित बिहार पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि बिहार के शिवहर, गोपालगंज, पाटलिपुत्र, महाराजगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट और वाल्मिकीनगर नगर या मोतिहारी में से किसी एक सीट से उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत
Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत

उन्होंने कहा कि शिवहर सीट से राणा रणजीत सिंह के नाम की घोषणा कर दी गयी है. बाकी अन्य उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. इस दौरान उन्होंने किशनगंज लोकसभा सीट के उम्मीदवार और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान की जीत का भी दावा किया.

हम किसी का वोट नहीं काटने वाले- अख्तरुल ईमान

आपको बता दें कि अख्तरुल ईमान 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव में किशनगंज लोकसभा सीट से AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.

इस बीच AIMIM पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने RJD पर निशाना साधते हुए इसे BJP की बी टीम बताया है. अख्तरुल ईमान ने कहा कि जहां भी अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों के साथ अन्याय हुआ है, वह वहां न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं. हम किसी का वोट नहीं काटने वाले.

Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती
Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती

अख्तरुल ने कहा कि अगर इंडिया अलायंस सही मायने में BJP को रोकना चाहता है तो उसे हमारे द्वारा घोषित नौ सीटों पर उम्मीदवार नहीं खड़ा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो जो भी BJP के खिलाफ आएगा पार्टी उसके समर्थन में खड़ी होगी.

इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के मामले पर कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर हम सीटों का आकलन कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं.

Back to top button