सनातन धर्म शिक्षा समिति का चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है- रत्न सिंह सिंहमार
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
सनातन धर्म शिक्षा समिति के कार्यकारी प्रधान रत्तन सिंह सिंहमार ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि कॉलेजियम सभा के प्रस्ताव गत 5 अगस्त, 2018 द्वारा दिवान बाल कृष्ण को प्रधान पद के साथ-साथ समिति की प्राईमरी सदस्यता से भी बर्खास्त कर दिया था। ऐसे में समिति से उनका कोई संबंध नही है। जिस दो तिहाई सदस्यों की हाजरी बता रहे है, उन सदस्यों द्वारा ही दिवान बाल कृष्ण को बर्खास्त किया गया था। इन्होने पहले भी बैठक बुलाने का प्रयास किया था, लेकिन जिला रजिस्ट्रार के आदेश 27 नवंबर, 2018 द्वारा निरस्त कर दिया था। दिवान बाल कृष्ण द्वारा अपने कार्यकाल में कभी बैठक का आयोजन नही किया गया, जिसके विरूद्ध भारत भूषण गर्ग द्वारा हाई कोर्ट में दावा न. 30075/2017 दायर किया गया था, उस बैठक को रोकने हेतु समिति का तीन लाख रूपए का एकमुश्त भुगतान अप्रैल 2018 में वकील की फीस के नाम पर करके दिवान बालकृष्ण द्वारा समिति का नुकसान किया गया था तथा आज गैर कानूनी बैठक का आयोजन करते है। समिति की वार्षिक आम बैठक 10 सितंबर, 2018 द्वारा चुनावी प्रकिया शुरू हो चुकी है, जिसके अनुसार वोटर लिस्ट का नवीनीकरण कार्य चल रहा है। चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है। प्रधान रत्तन सिंह ने कहा कि सभी संबंधित सदस्यो को विश्वास दिलाते है कि समिति का हर कार्य व चुनाव कानून की पालना से होगा। इस मौके पर समिति महासचिव वेद प्रकाश मोर, सचिव रमेश कुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार, योगेन्द्र पाल गुप्ता, सुन्दर लाल बाता, मुकेश कुमार उपस्थित थे।