राष्‍ट्रीय

रिटायर्ड कर्मचारी संघ लघु सचिवालय में देंगे धरना कल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

रिटायर्ड कर्मचारी संघ खण्ड नरवाना की बैठक शहीद भगतसिंह अध्ययन केन्द्र में हुई। जिसकी अध्यक्षता खण्ड प्रधान मा. बलबीर सिंह गुरूसर व मंच संचालन सचिव सतबीर गुलाडी ने किया। बैठक का मुख्य मुद्दा शुक्रवार 22 फरवरी को उपमण्डल नरवाना में रिटायर्ड कर्मचारियों का होने वाले धरने को लेकर रहा। मा. बलबीर सिंह ने उपस्थित रिटायर्ड कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघ की मुख्य मांगे 10 जनवरी, 2018 के लाभ सभी 2016 से पहले रिटायर्ड हुए कर्मचारियों को दिये जाये, सभी रिटायर्ड व पारिवारिक पेंशनर को एलटीसी दी जाये, काम्यूटेशन की रिकवरी रोकी जाये, 4 प्रतिशत ब्याज लेकर 8 वर्ष में ही की जाये, कैसलेस मेडिकल बिना शर्त दिये जाये, पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाये। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते रिटायर्ड कर्मचारियों की समस्या का समाधान नहीं गया, तो रिटायर्ड कर्मचारी सर्व कर्मचारी संघ के आंदोलनों में बढ़-चढ़कर भाग लेगा व 28 फरवरी को जिला उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया जायेगा तथा उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस अवसर पर सुभाष शर्मा, अमृत लाल, भरत सिंह, साधुराम रोहिल्ला, बलराज राविश, चंद्रभान, पिरथी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button