भारत स्कूल, धरौदी मेें धूमधाम से मनाया 23वां वार्षिक उत्सव
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव धरौदी स्थित भारत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 23वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी, जिसको देखकर अभिभावक व दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गये। कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं निगम की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील जाजनवाला ने शिरकत की तथा अध्यक्षता ब्लॉक समिति सदस्य प्रतिनिधित मनदीप चहल ने की। वार्षिकोत्सव में बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने लायक थी, वहीं पुलवामा में शहीदों के जवानों को श्रद्धाजंलि देने के लिए एक प्रस्तुति की गई, जिसको देखकर कई अभिभावकों की आंखों में आंसू आ गये। मुख्यातिथि सुनीता दुग्गल ने स्कूल की बेस्ट स्टूडेंट काजल को साइकिल देकर सम्मानित किया। सुनीता दुग्गल ने उपस्थित अभिभावकों व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कई बार विद्यार्थी परीक्षा में कम अंक आने पर हताश व निराश हो जाता है, जिस कारण वे गलत कदम उठा लेते हैं। इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि विद्यार्थी को कभी डांटना नहीं चाहिए, बल्कि उनको समझाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर से ही बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं और वे उनके आगे भविष्य में काम आता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर ध्यान देने को कहा, ताकि खेलों में अपना सर्वोच्च योगदान दे सके। स्कूल की कमेटी की ओर से सुनीता दुग्गल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन अजीत दलाल, प्राचार्य सतीश कुमार, बलविन्द्र धीमान, सुनील दहिया, रामभज नैन, राजेन्द्र बैनीवाल, कृष्ण सैनी, सुरेन्द्र प्रजापति, कुलदीप नैन, वेदपाल गिल, कुलदीप कमांडो आदि मौजूद रहे।
वार्षिकोत्सव में मिला चंदा जवानों को समर्पित
भारत स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में जो भी स्कूल को चंदा मिला, वो सब पुलवामा मेें हुए शहीद जवानों के परिवारों को समर्पित कर दिया गया। ताकि उनके परिवार का गुजर-बसर सही तरीके से हो सके। मुख्यातिथि सुनीता दुग्गल ने कहा कि ऐसे विकट समय में शहीद परिवारों को समर्पित चंदा उनके काम आयेगा।