हरियाणा

कर्मचारी को दुर्व्यवहार का आरोप लगा किया निलंबित

समर्थन में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

सत्यखबर, उकलाना (अमित वर्मा) – हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी यूनियन की सब यूनिट उकलाना ने स्थानीय बिजली घर के प्रांगण में एक गेट मीटिंग नौवा सिंह प्रधान की अध्यक्षता में की गई। इस मीटिंग में सरकार एवं विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। यूनिट के सचिव त्रिलोक नाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 13 अप्रैल को मालूम हुआ था कि फतेहाबाद यूनियन के एक कर्मचारी प्रीतम सिंह पर एस सी कार्यालय फतेहाबाद द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर उसे निलंबित कर दिया गया। जिस के विरोध में कर्मचारियों में भारी रोष है इसी के चलते उकलाना में कर्मचारियों ने गेट मीटिंग पर अपना रोष व्यक्त करते हुए निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे लगाए। त्रिलोकनाथ ने चेतवानी देते हुए बताया कि अगर प्रीतम सिंह को 18 अप्रैल तक बहाल नहीं किया तो यूनियन कोई भी बड़ा संघर्ष करने को मजबूर होगी। इस दौरान जो भी शांतिभंग होगी उसकी सारी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button