हरियाणा
जोगी समाज ने जताया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा सरकार की कैबिनेट बैठक में जोगी-योगी-जंगम समाज के साथ-साथ 4 अन्य जातियों को घुमंतू समाज में शामिल करने पर जोगी समाज के लोगों ने खुशी की लहर है और समाज के लोगों ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, मीडिया सलाहकार राजीव जैन, ओएसडी राजेश गोयल, डा. रामनिवास व विजय वत्स का आभार व्यक्त किया है।
समाज के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजे सिंह पुंडीर, जिला प्रधान राजेंद्र योगी व हलका प्रधान सत्यवान जोगी ने कहा कि समाज की यह मांग 70 सालों पुरानी थी। समाज की इस मांग को भाजपा सरकार ने पूरा किया है और इस कार्य के लिए समाज भाजपा का सदैव ऋणी रहेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से सरपंच विजय कुमार, पूर्व सरपंच सुल्तान सिंह पाजू, हंसराज मलार व सतबीर जोगी सहारनपुर सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।