हरियाणा

पंचमी पर्व पर सभी जाति एवं धर्मों के लोग देते हैं एकता का परिचय

गुरु के आगे नतमस्तक हुए श्रद्धालु, रागी जत्थों ने गाई गुरु की महिमा
तरावड़ी,  (रोहित लामसर)। शहर के ऐतिहासिक शीशगंज गुरुद्वारा में हर माह की तरह इस माह भी अमावश्य के पांचवें दिन पंचमी पर्व बड़ी श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरु घर में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं गुरु के आगे नमतमस्त हुए। पंचमी के दिन रागी-जत्थों ने शब्द कीर्तन किया। सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने लंगर का पूरा आनंद लिया। इस दिन दूर-दराज से आए लोगों के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर विशेष प्रबंधक भी किए जाते हैं ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो। पंचमी पर्व के दिन आयोजित मेले में लोगों ने खूब खरीददारी की। आपको बता दें कि इस दिन सभी जाति एवं धर्मों के लोग अपनी एकता का परिचय देकर गुरुद्वारा में गुरु के दर्शनों के लिए आते हैं तथा लंगर भी ग्रहण करते हैं। लोगों ने गुरु के समक्ष शीश नवाकर पूजा अर्चना कर गुरु का प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने लाईनों में लग कर मन्नतें मांगी। हजारों श्रद्धालुओं को गुरु की महिमा से रूबरू करवाया गया। श्रद्धालुओं को देसी घी के हलवे का प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रताप सिंह, सूरत सिंह, मीत प्रधान, जरनैल सिंह भैणी, साहिब सिंह व दीप ङ्क्षसह समेत कई सेवादार मौजूद रहे

Haryana News: 108 तबादलों की मार झेलने वाले ईमानदार IAS अशोक खेमका आज करेंगे विदाई
Haryana News: 108 तबादलों की मार झेलने वाले ईमानदार IAS अशोक खेमका आज करेंगे विदाई

Back to top button