पीपलथा का सरकारी स्कूल मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण प्रतियोगिता में रहा अव्वल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव पीपलथा का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर प्रथम रहा। बीईओ बलजीत पुनिया ने स्कूल का निरीक्षण करते हुए बताया कि सौंदर्य करण प्रतियोगिता में विद्यालय मुख्य तौर पर रंग रोगन, शौचालय सुचारु व्यवस्था, पीने के पानी के शुद्धिकरण का विशेष ध्यान दिया, जल संरक्षण व्यवस्था, पेड़ पौधों की व्यवस्था, ठोस एवं तरल पदार्थों के अवशेष को निपटने की व्यवस्था, खेलकूद के मैदान की उचित व्यवस्था ,मिड डे मील प्रबंध, पुस्तकालय और कंप्यूटर की व्यवस्था, राष्ट्रीय प्रतीकों और छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति का उल्लेख करना, राष्ट्रीय स्मारकों के स्लोगन को दीवारों पर उकेरना आदि मुख्य कार्य शमिल थेे। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्राचार्य वीरेन्द्र मलिक को एसडीएम द्वारा स्कूल शिक्षा व सर्वांगीण विकास के लिए सम्मानित किया गया। वीरेन्द्र मलिक ने कहा कि स्कूल अपग्रेड होने के बाद थोडे समय मे स्कूल सौंदर्य करण प्रतियोगिता जीतना गर्व की बात है। इस उपलब्धि पर रामभज नैन, राज कुमार धीमान, तनिका चुग, रामफल शर्मा, अमरिक सिंह सहित स्टाफ सदस्यों व सफाई कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही।