वेतन नहीं मिला तो स्वास्थ्य मंत्री के निवास पर करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नागरिक अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी पिछले 4 दिनों से पांच महीनों का वेतन लेने के लिए हड़ताल पर बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक उनको स्वास्थ्य विभाग और ठेकेदार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। जिस कारण वे हड़ताल से उठने को तैयार ही नहीं हैं। कर्मचारी अजय, आशीष, नीतिन, तरसेम, सतीश, नीरज, सुधीर, मनमोहन, विमल आदि का कहना है कि एसएमओ व ठेकेदार की ओर से अभी तक उनको वेतन मिलना का कोई आश्वासन नहीं मिला है, जिससे वे अपना काम-धंधा छोड़कर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक केवल कर्मचारी ही धरने पर बैठे हैं, बाद में उनके परिवार के सदस्य भी उनके साथ बैठकर ठेकेदार व एसएमओ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि बस का किराया के लिए भी उधार से काम चलाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनको वेतन नहीं मिला तो अम्बाला स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास के घर के सामने अर्धनग्र प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि ठेकेदार केवल अपनी जेब भरने के लिए एजेंसी लेते हैं और जेब भरने के बाद भाग जाते हैं।
READ THIS:- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ही होंगे हरियाणा कांग्रेस की को-ऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन
प्रसूति विभाग मेें सफाई का निकला जनाजा
आउटसोर्र्सिंग कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद प्रसूति विभाग में सफाई का जनाजा निकला हुआ है, क्योंकि सफाई करने के लिए कोई कर्मचारी नहीं हैं। इससे आप्रेशन पर भी असर पड़ रहा है। वहीं महिला शौचालय में भी सफाई न होने से दुर्गंध फैल रही है, जिससे मरीजों को मुंह पर कपड़ा रखकर निकलना पड़ता है। यही नहीं पुरूष शौचालय में पानी नहीं आता है, जिससे परेशानी उठानी पड़ रही है।