राष्‍ट्रीय

कार्य कोई छोटा-बड़ा नही बस मनुष्य की नीयत साफ हो -दूहन

विद्यालय की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए रंगरूटीखेड़ा स्कूल स्टाफ ने खुद चिपकाए पम्फलेट ।
सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ) राजकीय प्राथमिक पाठशाला रंगरूटीखेड़ा के अध्यापकों ने 4 घंटो की कड़ी मशक्कत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों व सुविधाओं से भरें पम्फलेट खुद चिपकाकर एक अनूठी मिशाल पेश की । सामाजिक कार्यकर्ता व विद्यालय के इंचार्ज मास्टर महीपाल दूहन की अगुवाई में विद्यालय की सुविधाओं व उपल्धियों को डोर-टू-डोर पहुंचाने के पम्फलेट चिपकाए गए ताकि विद्यालय की उपलब्धियां गांव के प्रत्येक आदमी तक आसानी से पहुंच सके और वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवा सकें । हर कोई अध्यापकों की मेहनत की तारीफ कर रहा था जिससे अध्यापकों का हौंसला दोगुना हो गया और 4 घंटों की कड़ी मशक्कत उपरांत अध्यापकों ने 500 पम्फलेट चिपका दिए । सर्वविदित है कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला के अध्यापक इतने ही जज्बे के साथ बच्चों को पढ़ाते हैं जिसके परिणाम स्वरूप इसी वर्ष मात्र 3 अध्यापकों वाले इस विद्यालय ने जिला स्तरीय गणित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और क्विज प्रतियोगिता में खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके जिला स्तर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की थी ।
विद्यालय के बच्चे हरेक शैक्षणिक प्रतियोगिता में अपनी पकड़ मजबूत रखते हैं ।
विद्यालय इंचार्ज महीपाल दूहन ने कहा इस कार्य से एक तरफ तो विभाग द्वारा जारी ग्रांट का सदुपयोग हुआ दूसरी तरफ छोटे बड़े कार्यों में भेद समझने वालों लोगों को शिक्षा मिलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button