कांग्रेस की सरकार आने पर असंध को जिला बनाया जाएगा:गोगी
सत्यखबर,असंध (रोहताश वर्मा)
तहसील कार्यालय के बाहर असंध को जिला बनाओं के मुद्दे लेकर भूख हडताल पर बैठे मास्टर रामकुमार पीटीआई नारायणदत्त,नफे सिंह दूपेडी ,किदारा सिंह व हरिकिशन को कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर सिंह गोगी ने जूस पिलाकर धरने को खत्म करवाने का काम किया । कांग्रेस प्रदेश महासचिव शमशेर सिंह गोगी ने धरने पर बैठे लोगो को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस की सरकार आने पर असंध को जिला बनाने का काम किया जाएगा। गोगी ने कहा कि भाजपा राज से प्रदेश का हर वर्ग तंग आ चुका है और भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों मे रोष है । जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष व जनता अकाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश झिण्डा के नेतृत्व मे एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र दिया । झिण्डा ने कहा कि असंध शहर की सभी जिलो से 45 किलोमीटर की दूरी पर है ,इसलिए असंध को जिला बनाए जाए । एसजीपीसी नेता जगदीश झिण्डा ने कहा कि 22 मार्च को कब्र चौक मे भगत सिंह को फोटो लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने मेरे साथ जो बदसलूकी की,उस घटना को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी । उन्होने कहा कि कब्र चौक मे ही शहीद भगत सिंह चौक बनना चाहिए । उन्होने कहा कि आगामी रणनीति जल्द ही बैठक लेकर तैयार की जाएगी। इस अवसर पर ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा
,कांग्रेस नेता जितेन्द्र चोपडा ,रविदत्त कौशिक अरडाना ,सतपाल बैनिवाल ,अनिल फफडाना ,गुरलाल शेरोका,अंग्रेज सिंह,गुरमुख सिंह ,विनोद कौशिक ,सुखदेव शर्मा सालवन ,जोगिन्द्र झिण्डा ,सतबीर सिंधड, ईश्वर चोचडा ,रिछपाल रत्तक ,शीशा सिंह रत्तक सहित अन्य मौजूद रहे ।