आदर्श स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
आदर्श बाल मंदिर स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि हंसराज समैन, प्रो. रमेश, पवन गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, नीरज नागपाल, दिनेश गोयल, डॉ. धूप सिंह मलिक, नरेंदर ग्रोवर, प्राचार्य अनिल कुमार द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीपप्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। परीक्षा प्रमुख जोगिंद्र ने बताया की विद्यालय का समस्त परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रो. रमेश ने बच्चों को सन्देश देते हुए कहा की हमें शिक्षा के साथ संस्कार को बनाये रखना हैं, जो बच्चें असफल हो जाते है, वो निराश न होकर आगे बढ़े। क्योंकि प्रयास करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस अवसर पर संदीप, दीपक सिंगला, आशिमा, पूजा शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपसिथित रहा।