हिमसुता ने जीता स्पेशल ओलम्पिक में ब्रांज मेडल
– ‘अबु दाबी में हुई प्रतियोगिता, विजेता खिलाड़ी का जोरदार स्वागत
सत्य खबर ब्यूरो ,
फरीदाबाद शहर की खिलाड़ी हिमसुता ने अबू दाबी में आयोजित स्पेशल ओलम्पिक की साइकिलिंग चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीत देश का नाम रोशन किया । घर पहुंचने पर हिमसुता का जोरदार स्वागत किया गया।
हिमसुता की मां डॉक्टर प्रीति रैना ने बताया कि उनकी बेटी हिमसुता ने गत् दिवस 14 से 21 मार्च तक अबु दाबी में आयोजित स्पेशल ओलम्पिक की साइकिलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और ब्रांज मेडल जीता है। हिमसुता ने यह 5 किलो मीटर की रेस 10 मिनट 11 सेकेंड में पूरी की है। उनकी बेटी ने तमाम चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए , अपनी कमजोरी को ताकत बनाते हुए देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हिमसुता कई खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी है। हिमसुता के इस बेहतर प्रदर्शन से पूरे फरीदाबाद के लोगों में खुशी की लहर हैं।