ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट, माथे में आई चोट
सत्य खबर/कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ममता बनर्जी एक कार दुर्घटना में घायल हो गई हैं. ये हादसा तब हुआ जब वो बर्धमान में एक मीटिंग से लौट रही थीं. हादसे के दौरान कार के अचानक ब्रेक लगने से ममता के माथे पर चोट लग गई. हालांकि, हादसे के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक जब मुख्यमंत्री की गाड़ी चल रही थी तो रास्ते में एक ऊंची जगह पड़ी. इसके चलते ड्राइवर को तेजी से ब्रेक लगाना पड़ा। अचानक ब्रेक लगने से कार में बैठे लोग असंतुलित हो गए, जिससे ममता के माथे पर चोट लग गई.
इससे पहले भी ममता बनर्जी का एक्सीडेंट हो चुका है
पिछले साल जून में एक दुर्घटना के कारण ममता बनर्जी भी घायल हो गई थीं. पंचायत चुनाव के मद्देनजर जलपाईगुड़ी में चुनावी रैली के बाद ममता बनर्जी बागडोगरा एयरपोर्ट जा रही थीं. इसी दौरान उनका हेलीकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के पास खराब मौसम वाले इलाके में पहुंच गया.
इसके बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और इस दौरान ममता बनर्जी के बाएं घुटने के लिगामेंट में चोट लग गई.