बच्चों के आंचल में छिपी हैं अनोखी प्रतिभाएं – रेखा कबीरपंथी
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – यूनिवर्सल किड्स केयर मे वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका की चेयरपर्सन रेखा कबीरपंथी, उप-चेयरमैन पंकज गोयल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। श्री सनातन धर्म सभा तरावड़ी के अध्यक्ष सतीश गुलाटी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। यूनिवर्सल किड्स केयर के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने स्वागतम गीत प्रस्तुत कर मुख्यातिथि, गणमान्य लोगों, समाजसेवियों एवं बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया। बचपन कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने अपने अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों व गणमान्य लोगों को बचपन की यादें भी ताजा करवा दी।
बच्चों ने देशभक्ति, पंजाबी, तेरा काला चश्मा के गानों पर नृत्य करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि चेयरपर्सन रेखा कबीरपंथी ने कहा कि स्कूली बच्चों के आंचल में बड़ी अनोखी प्रतिभाएं छुपी हुई हैं, सिर्फ जरूरत है उन प्रतिभाओं को निखारने की। स्कूल के अध्यापक बच्चों में छिपी प्रतिभाएं उजागर करने में लगे हैं। जोकि सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बच्चों को चरित्रवान बनाएं, अच्छे संस्कार दें और उन्हें अच्छा इंसान बनाएं और सही मायने में वो ही अच्छे अभिभावक और माता-पिता हैं जो अपने बच्चों को सही संस्कार देते हैं।
स्कूल के डायेक्टर संदीप पसरीचा ने विद्यार्थियों एवं स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है। जिससे समाज में जागृति पैदा की जा सकती है। इसलिए बच्चों को अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए। चैयरमेन संदीप पसरीचा व प्रिंसीपल गीताजंलि पसरीचा ने आए हुए मुख्यातिथि, अन्य अतिथियों तथा अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश मल्हौत्रा, अजय बेजोड़, सुदेश हंस, तरजीत सिंह पार्षद, हरप्रीत सिंह विर्क, रणजीत भारद्वाज समेत कई लोग मौजूद रहे।