हरियाणा
पन्ना प्रमुखों का सम्मेलन 11 को
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – भारतीय जनता पार्टी ने आगामी 11 अप्रैल को पन्ना प्रमुखों का एक सम्मेलन नगर के लक्ष्मी पैलेस में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए भाजपा जिला सहमीडिया प्रभारी रणबीर बिटानी ने बताया कि इस सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, लोकसभा चुनाव के सहप्रभारी विश्वास सारंग, राज्य कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य विजयपाल सिंह एडवोकेट, जिला प्रभारी ओम प्रकाश आत्रे, जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा व प्रदेश स्तर के कई अन्य नेता शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि विधानसभा के सभी बूथ स्तर, प्रदेश स्तर के पदाधिकारीगण, सदस्यगण, शक्ति केंद्र प्रमुख, पालक, बूथ प्रमुख व पालक और सभी पन्ना प्रमुख इस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में उन्हें पार्टी की नीतियों और चुनाव प्रबंधन के गुर भी बताए जाएंगे।