डा. अंबेडकर ने सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया – सुनील गहलावत
सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में नगर के ब्राइट फ्यूचर स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि स्कूल के चेयरमैन सुनील गहलावत ने की। इस मौके पर अतिथियों व बच्चों ने डा. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अपने संबोधन में सुनील गहलावत ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर को बाबा साहेब के नाम से जाना जाता है। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री और भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे।
उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया, दलितों के खिलाफ सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया व श्रमिकों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। सन 1990 में उन्हे भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से मरणोपरांत सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष गहलावत, रोशन सैनी, जोगिंद्र सक्सेना, डा. जगदीश, हरपाल रंगा, रानी सैनी, प्रदीप कौर, ममता भाटिया व सुनील पंवार मौजूद थे।