सामाजिक संस्था उड़ान ट्रस्ट ने पेश की अनूठी मिशाल
सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – नगर की सामाजिक संस्था उड़ान ट्रस्ट ने विकट परिस्थितियों में एक नेपाली परिवार की सहायता करके एक अनूठी मिशाल कायम की है। संस्था को जानकारी मिली थी कि नेपाली मूल का एक परिवार कई सालों से यहां रह रहा है। कुछ दिन पहले ही घर के पुरुष सदस्य को लकवा मार गया और उसके शरीर का एक हिस्सा काम करने लायक नहीं रहा। घर के एकमात्र कमाने वाले के बीमार होने से घर की गाड़ी का पहियां रूक गया और घर के अन्य सदस्यों के सम्मुख समस्याएं व लाचारी मुंह बाय खड़ी थी।
हालात ये हो गए कि खाने तक के लाले पड़ गए। जानकारी मिलने पर संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र अरोड़ा व अन्य पदाधिकारी नेपाली परिवार के पास पहुंचे और उनका हालचाल जाना। उनके परिवार की हालात देखकर संस्था ने परिवार को एक महीने का राशन मुहैया करवाया ताकि जब तक परिवार का मुखिया ठीक हो उन्हे खाने-पीने में कोई समस्या ना रहे। इसके अलावा घर की महिला को काम दिलवाने व अन्य सहायता का आश्वासन दिया।