मनोरंजन

Kapil Sharma और Sunil Grover की एक साथ उड़ान, 7 साल बाद एक साथ

Kapil Sharma-Sunil Grover Photo: कॉमेडियन Kapil Sharma और Kapil Sharma एक बार फिर धमाल मचाने के लिए साथ आ गए हैं. 7 साल पहले फ्लाइट में इनका झगड़ा हो गया था, जिसके बाद ये अलग हो गए। अब ये दोनों द ग्रेट इंडियन कपिल शो में एक साथ धमाल मचा रहे हैं. शो के दो एपिसोड आ चुके हैं और उनकी जुगलबंदी की तारीफ करने से कोई नहीं रुक रहा है. Kapil और Sunil एक दूसरे से ऐसे घुलमिल गए हैं जैसे कुछ हुआ ही न हो. अब एक बार फिर दोनों फ्लाइट में साथ बैठे हैं। जिसकी फोटो Kapil Sharma ने शेयर की है.

फोटो में Kapil और Sunil फर्स्ट क्लास में बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में जूस पी रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए Kapil ने लिखा- चिंता मत करो दोस्तों, ये छोटी फ्लाइट है. Kapil के इस पोस्ट को देखकर फैन्स की हंसी नहीं रुक रही है और वह पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

video
Bhojpuri Song: निरहुआ और आम्रपाली दुबे का हॉट और रोमांटिक सॉन्ग हुआ वायरल, देखे जल्दी

फैन्स ने किए कमेंट

भारती सिंह ने खूब हंसने वाले इमोजी शेयर किए. वहीं अनुभव सिंह बस्सी ने लिखा- हाहाहाहाहा. इतना ही नहीं फैंस ड्रिंक का मजाक भी उड़ा रहे हैं. एक ने लिखा- इन्हें बगल वाली सीट किसने दे दी, 4-5 साल हो गए. वहीं एक ने लिखा- रिलैक्स दोस्तों इस बार सिर्फ जूस पी रहे हैं. एक ने लिखा- उंगलियां क्रॉस कर लीं, भाई अलग बैठ जाते.

आपको बता दें कि द Kapil Sharma शो में डॉक्टर Gulati और Gutthi का किरदार निभाकर Sunil Grover घर-घर में मशहूर हो गए थे, लेकिन अक्टूबर 2017 में दोनों के बीच हुई लड़ाई के बाद उन्होंने फैन्स को हैरान कर दिया था. Kapil और Sunil अपना शो खत्म करके ऑस्ट्रेलिया से मुंबई आ रहे थे, इसी दौरान उनके बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद Sunil ने The Kapil Sharma Show छोड़ दिया।

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे और अरविंद के इस रोमांटिक सॉन्ग ने मचाया धमाल, देखे जल्दी

सात साल बाद अब दोनों का पैचअप हो गया है और Netflix के शो The Great Indian Kapil Show में नजर आ रहे हैं। इन दोनों के साथ अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक राजीव ठाकुर भी नजर आ रहे हैं.

Back to top button