प्रधानमंत्री विदेशों में ले रहे हैं ऐश, देश में लोगों को नहीं मिल रहा कैश – सुरजेवाला
एचएसएससी घोटाले पर सीएम का माँगा इस्तीफा
सत्यखबर, पंचकुला (उमंग श्योरान) – रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विदेशों में ले रहे हैं ऐश, देश में लोगों को नहीं मिल रहा कैश। सुरजेवाला ने कहा जिस तरीके से कर्मचारी चयन आयोग में भ्रष्टाचार हुआ उसके लिए प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा ले लेना चाहिए। सुरजेवाला ने आने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में उनकी सरकार बनते ही कर्मचारी चयन आयोग में हुए भ्रष्टाचार का 15 दिन के अंदर करेंगे खुलासा। सभी आरोपियों पर की जाएगी कार्रवाई। युवाओं के करोड़ों रुपए लूटे जाने बालों को सख्त से सख्त सजा दे उनका हिसाब लिया जाएगा।
रणदीप सिंह सुरजेवाला मेरे पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री के पास साल से लापता होने पर हरियाणा युवा मंच की तरफ से बीजेपी को ज्ञापन सौंपा जाने पर सुरजेवाला ने कहा कि चयन आयोग में हुए भ्रष्टाचार से भटकाने के लिए यह बयान दिए जा रहे हैं। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नौकरियों की मंडिया लग रही है और दलालों की सहायता से नौकरी बांटी जा रही हैं। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा चयन आयोग में हुए भ्रष्टाचार से लोगों को बरगला रहे हैं जांच नहीं करवा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करवा रहे हैं जबकि जो इसके चेयरमैन है भारत भूषण भारती उसको 2 साल की एक्सटेंशन दी गई।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि या तो 24 घंटे के अंदर अंदर हरियाणा चयन आयोग को बर्खास्त किया जाए और आरोपी चेयरमैन भारत भूषण भारती को गिरफ्तार किया जाए। अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐसा नहीं करते हैं तो साफ तौर पर पता लगता है कि मुख्यमंत्री आरोपियों को बचाने में लगे हुए हैं और उन्हें संरक्षण दे रहे हैं।