हरियाणा

शोषण करने वाले सफाई ठेकेदार को बाहर का रास्ता दिखाएगी सरकार – मुख्यमंत्री

सत्यखबर गुरुग्राम (गौतम वशिष्ठ) – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि सफाईकर्मियों की सुविधाओं देना जरूरी हे इसके लिए नगर निगम में जो सफाई कर्मचारी रोल पर हैं उन्हें पिछले पांच साल का एक मुश्त वर्दी भत्ते का 2 करोड़ 95 लाख रूप्ये से अधिक राशि का चैक नगरपालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान राजेश तथा ईकाइ प्रधान रामसिंह को दिया यह राशि सभी 1756 सफाई कर्मचारियों के बैंक खाते में डाली जाएगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सभी सफाई कर्मचारियों को वर्दी भत्ता और एक जोड़ी जूते देने का वायदा किया था। उस अनुसार आज पिछले पांच वर्ष का एकमुश्त वर्दी भत्ता दिया गया है जिसके अंतर्गत प्रत्येक सफाई कर्मचारी को 17 हजार रूप्ये की राशि मिलेगी। उन्होंने ठेका प्रथा का उल्लेख करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी अपने में से ही सफाई ठेकेदार चुन लें, हम उसे ठेका दे देंगे ।वह चुना हुआ व्यक्ति सभी सफाई कर्मचारियों की सुविधाओं का ध्यान रखें और समय पर उन्हें उनका मेहनताना दे।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपके सिस्टम में आपकी मदद करना चाहते हैं। शोषण करने वाले सफाई ठेकेदार को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने उपस्थित सफाई कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे अपने परिवार के 5 से 15 वर्ष तक के हर बच्चे को पढ़ाएं और उसे स्कूल भेजे। उन्होंने कहा कि परिवार के छोटे बच्चों से काम करवाना छोड़ दें, उनकी कमाई का लालच त्याग दें। आप अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर दूसरे रोजगार में भेज सकते हैं। सिवरेज की सफाई करने वाले कर्मचारी का 10 लाख रूप्ये का बीमा करवाया जाएगा जिसके प्रीमियम की राशि सरकार भरेगी और सिवरेज सफाई कार्य के दौरान कोई अनहोनी होने पर पीड़ित परिवार को 10 लाख रूप्ये की राशि मिलेगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को स्वतंत्रता दिवस तथा रक्षाबंधन की बधाई दी और कार्यक्रम में दो महिला सफाईकर्मियों ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के हाथ पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button