हरियाणा

होडल में गंदे पानी में खड़े होकर सलामी परेड करने को मजबूर दिखाई दिए बच्चे

सत्यखबर होडल (हरिओम भारद्वाज) – होडल शहर में आजादी के इस पर्व पर जहा एक और सीवरेज जाम के कारण जलभराव की समस्या से झुझता नजर आया। वही स्वछता अभियान को लेकर बड़े बड़े दावे करता नहीं थकता। वही आजादी के पावन पर्व पर गंदे पानी की चपेट में आने से होडल प्रशासन भी बेबस नजर आया। होडल अनाज मंडी में आज आजादी के पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। लेकिन प्रशासन कितना मुस्तैद है इसका अन्दाजा आजादी पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले बच्चे जो परेड के लिए गंदे पानी में खड़े हुए तैयार है। आप अंदाजा लगा सकते है की प्रशासन कितना मुस्तैद है।

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर

आजादी पर्व को मनाने के लिए आने वाले बच्चो को इस गंदे पानी से निकलकर आना पड़ा। जब इस बारे में होडल एस डी एम वत्शल वशिष्ट से बात की तो मजाकिया लहजे में यह कहकर कहते बने की बारिश काम नहीं होनी चाहिए हम इंतजाम करते रहेंगे। लेकिन इसके वावजूद छात्राओं ने आजादी व लोगो ने आजादी को बड़े धूमधाम से मनाया। इस मोके पर पुलवामा हमले को लेकर इसका रूपांतर लोगो को दिखाया गया इस प्रोग्राम को लोगो ने खूब सराहया और लोगो में देश भक्ति का जूनून भरने का काम किया।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

Back to top button