हरियाणा

लोकसभा की 10 सीट कार्यकर्ताओं के बल पर जीती, विस की 90 की 90 सीट भाजपा जीतेगी – संतोष यादव

सत्यखबर भिवानी (अमन शर्मा) – हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव ने संबोधन में जम्मू कश्मीर की धारा 370 और 35 ए को तोड़ने के निर्णय पर मोदी व अमजीत शाह की प्रसंसा व्यक्त की। इससे पूर्व उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर देश को आजाद करवाने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भिवानी में होने वाले इस कार्यक्रम की थीम देशभक्ति के अलावा जल संरक्षण पर भी केंद्रित रही। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री भी जल संरक्षण को लेकर गंभीर हैं कि किस प्रकार से भूमिगत जल खत्म होता जा रहा है तथा इसे संरक्षित या रिचार्ज किए बगैर भविष्य में पानी की गंभीर समस्या होगी। वही आज बारिश के कारण मौसम भी सुहाना रहा। परेड की स्लामी भी बारिश में ही ली गई। मने कार्यकर्ताओं के बल पर जीती, अब विस् की 90 की 90 सीट भाजपा जीतेगी।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

भिवानी में हरियाणा विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव ने संबोधन में जम्मू कश्मीर की धारा 370 और 35 ए को तोड़ने के निर्णय पर मोदी व अमजीत शाह की प्रसंसा व्यक्त की। इससे पूर्व उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ा कर देश को आजाद करवाने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भिवानी में होने वाले इस कार्यक्रम की थीम देशभक्ति के अलावा जल संरक्षण पर भी केंद्रित रही। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री भी जल संरक्षण को लेकर गंभीर हैं कि किस प्रकार से भूमिगत जल खत्म होता जा रहा है तथा इसे संरक्षित या रिचार्ज किए बगैर भविष्य में पानी की गंभीर समस्या होगी। वही आज बारिश के कारण मौसम भी सुहाना रहा।परेड की स्लामी भी बारिश में ही ली गई।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button