हरियाणा

सिवानी से रूपाणा रोड के निर्माण को लेकर नपा उपप्रधान प्रतिनिधि ने दी आमरण अनशन की धमकी

सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – नगर पालिका उपप्रधान प्रतिनिधी रमेश कोठारी ने शहर के खस्ताहाल हो चुके रूपाणा रोड के निर्माण कार्य में हो रही देरी के खिलाफ अब 9 जुलाई को दोबारा से आमरण अनशन पर जाने की चेतावनी दी है। कोठारी का कहना है कि ठेकेदार को करीब छह माह पूर्व वर्क ऑर्डर मिल गया था लेकिन वह काम शुरू करने में लापरवाही बरत रहे है। उन्होंने इसके लिए प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। गौरतलब है कि शहर के रूपाणा रोड की हालत पिछले काफी समय से दयनीय स्थिति में है।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

इस रोड पर ना केवल स्कूल बल्कि वकील कॉलोनी के अलावा अस्पताल भी हैं। इसे लेकर स्थानीय लोग कई बार अधिकारियों और नेताओं से मिल चुके है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रमेश कोठारी ने प्रशासन को काम शुरू करने के लिए सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। कोठारी ने कहा कि आठ जुलाई तक प्रशासन ने रोड़ का काम शुरू नहीं करवाया तो वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। वे अनशन तभी तोड़ेंगे जब प्रशासन काम शुरू करेगा।

शुरू करवा देंगे काम – जेई
जेई सतीश कुमार का कहना है कि विभाग रूपाणा रोड की खस्ता हालात को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। आगामी पांच दिनों में इस रोड पर काम शुरू करवा दिया जाएगा।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button