बैंक मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों पुलिस ने उज्जवन स्मॉल फाइनेंस बैंक खेड़ा खेमावती ब्रांच के मैनेजर व प्रधान कार्यालय के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। खेड़ा खेमावती गांव के निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका उक्त बैंक में खाता खुला हुआ है। इस खाते से 5 अप्रैल को 25 हजार व 6 अप्रैल को 14 हजार कुल 39000 की राशि बैंक मैनेजर ने मिलीभगत करके निकाल ली। 8 अप्रैल को जब वह खाते में से पैसे निकलवाने के लिए गया तो वहां से उसे इस राशी निकाल लिए जाने के बारे मे पता चला। सतीश का कहना है कि यह राशी उस स्थिति में निकल गई जब उसका एटीएम उसके पास ही था।
उसने यह भी बताया गया कि उसने खाता खोलते वक्त जो मोबाईल नंबर दिया था उस नंबर को दर्ज करने की बजाए कोई अन्य नंबर अपडेट किया हुआ है। इस मामले को लेकर वह बैंक मैनेजर सुरेंद्र कुमार से कई बार मिला लेकिन उन्होंने इस दिशा में कोई भी कार्रवाई करने की बजाय बल्कि उसे यह कहकर बहकाते रहे कि 2 या 3 महीने में यह पैसे उसके खाते में अपने आप ही आ जाएंगे। सतीश ने पुलिस से बैंक मैनेजर सुरेंद्र कुमार व बैंक शाखा के मुख्य कार्यालय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके उसके पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगाई थी। पुलिस ने सतीश की कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर सुरेंद्र कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।