पैंशनर्ज देशहित में मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें – राजेंद्र वशिष्ठ
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा बिजली पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक नगर के विद्युत सदन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनिट प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने की। बैठक में पेंशनरों की मांगो समस्याओं के बारे में विचार मंथन किया गया। इस मौके पर शहीद जवानों को नमन करते हुए उनके परिवारों की सहायतार्थ एसोसिएशन की ओर से 51 हजार रूपए भेजे गए। राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि उत्तर व दक्षिण हरियाणा बिजली निगमों में पेंशनरों व कर्मचारियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा के आदेश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की कि पेंशनरों को एक जनवरी 2016 से पेंशन स्केल रिवीजन किया जाए, 65, 70, 75 आयु वर्ग में 5,10 व 15 प्रतिशत पेंशन बढ़ौतरी की जाए, पंजाब के समान पैंशन दी जाए, महिला पेंशनरों को एलटीसी सुविधा दी जाए। उन्होंने पैंशनरों से आह्वान किया कि वे अपने परिवारों सहित आगामी 12 मई को मताधिकार का प्रयोग अवश्य करके देशहित में अच्छे लोगों को संसद में भेजें। इस मौके पर मुख्य रूप से रामनिवास शर्मा, ईश्वर लांबा, छन्ना राम, जिले सिंह, सतपाल शर्मा व महासिंह सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।