हरियाणा

रेडक्रॉस दिवस पर सेवाभाव का प्रण लेना चाहिए – गुलाब सिंह

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के गुरु गोबिंद सिंह स्कूल में विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष शिक्षाविद् गुलाब सिंह किरोडीवाल ने की तथा बतौर मुख्यातिथि रेडक्रॉस बिग्रेड आफिसर रणधीर सैनी विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में 12वीं कक्षा की छात्रा निशा ने रेडक्रॉस के बारे में बताया। इस मौके पर रेडक्रॉस बिग्रेड आफिसर रणधीर सैनी ने मॉक ड्रिल के माध्यम से बच्चों को आपातकालीन स्थिति में बचाव करने के बारे में विशेष जानकारियां दी। अपने संबोधन में गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने कहा कि रेडक्रॉस दिवस पर हम सभी को सेवाभाव का प्रण लेना चाहिए।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

रेडक्रॉस दिवस मनाना तभी सार्थक होगा जब हम रेडक्रॉस द्वारा दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त करके नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करें। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस के संस्थापक हैनरी दुनात का रेडक्रॉस संस्था स्थापित करने का उद्देश्य विश्वस्तर पर सद्भावना को बढ़ावा देना, विश्वयुद्धों के दौरान घायलों का उपचार करना तथा मानवता को सर्वोपरि धर्म मानकर शांति स्थापित करना है। कार्यक्रम के अंत अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button