हरियाणा

बड़ा हादसा टला – स्कूल वैन पर तेज़ हवा के कारण गिरा पेड़

ड्राइवर, तीन बच्चों सहित पांच लोग मामूली तौर पर घायल

सत्यखबर, कालका (जयंत मोठसरा) – पिंजौर-नालागढ़ राष्ट्रिय राजमार्ग पर स्थित नानकपुर गावं में आज दोपहर बाद एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब मौसम में आए बदलाव और तेज़ आंधी के कारण एक बड़ा पेड़ ( पिंजौर स्थित स्वामी विवेकानंद मिलेनियम स्कूल ) की वैन के उपर गिर गया। जानकारी मुताबिक़ गावं में कुछ बच्चों को स्कूल से घर छोड़ कर जैसे ही स्कूल वैन गावं से वापसी पर थी तो तेज़ हवा के कारण एक पेड़ वैन के उपर गिर गया। गावं के लोगों ने मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से पेड़ को वैन पर से हटा ड्राइवर और बच्चों को बाहर निकाला। वैन में मौजूद ड्राइवर, उसकी सहयोगी और तीन स्कूल के बच्चों को मामूली तौर पर चोट आई। जिनको स्थानीय पीएचसी में ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। गनीमत रही इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नही हुआ।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

जानकारी देते हुए घायल स्कूल वैन के ड्राइवर सुनीत कुमार ने बताया कि वो रोजाना की तरह स्कूल के बच्चों को छोड़ कर नानकपुर गावं से वापसी की और था तभी सामने आ रही गाड़ी के लिए उसने अपनी गाडी एक तरफ कर ली।तभी तेज हवा के कारण एक पेड़ उनकी वैन पर आ गिरा। हादसे के समय वैन में उनके साथ तीन स्कूल के बच्चे और एक सहयोगी थी जिन्हें मामूली तौर पर चोट आई है। गनीमत रही की इस हादसे में किसी को कोई बड़ा नुक्सान नही हुआ।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button