अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा ढिगावा जाटान बिजली बोर्ड कार्यालय पर कृषि नलकूपों के कैन्कसन पर कंपनी विशेष की मोटर व अन्य सामान खरीदने की बाध्यता, डीप इरिगेशन सिस्टम की बाध्यता खत्म करने तथा लाईन खर्च के नाम पर किसानों की लूट बंद करने की मांग को लेकर धरना दिया। इस मौके पर पहुंचे दर्जनों किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, धरने की अध्यक्षता धर्मपाल लंबरदार उप प्रधान बहल तथा संचालन हवासिंह जांगङा संयुक्त सचिव बहल ने किया।
डॉ बलबीर सिंह ठाकन प्रदेश सचिव अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा ने कहा कि जब सभी छोटे कारखानों के लिए सिर्फ सिक्युरिटी लेकर कैन्कसन दिए जाते हैं तो फिर किसानों से लाईन, पोल, ट्रांसफॉर्मर आदि की पुरी लागत की लूट बंद की जाए। सभी फिडरों पर पैट ट्रांसफॉर्मर से बिजली दी जाए। इन्हीं मांगों को लेकर किसान सभा ढिगावा बिजली बोर्ड पर धरना दिया तथा 11 जून को मुख्यमंत्री के भिवानी आगमन पर मांग पत्र देगी कि किसानों को बिना किसी शर्तों के मुफ्त में कृषि नलकूपों के कैन्कसन दिए जाएं। धरने में बहल, लोहारू व बाढङा तहसील इकाईयां हिस्सा लिया।
बिजली विभाग के एसडीओ ब्रह्मजीत देसवाल ने बताया की किसान सभा के सदस्यों ने किसानों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया है यह ज्ञापन उच्च अधिकारियों के पास जल्द से जल्द भेज दिया जाएगा हमारी ओर से किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही।
इस मौके पर राजपाल, हवासिंह ओबरा, राजबीर, कर्मवीर सेहर, रामसिंह शेखावत प्रधान लोहारू, मा. दयानंद सांगवान, विजय अलाऊदीनपुर, पवन बैराण, धर्मबीर मेचू ढिगावा जाटान, रविंद्र ढिगावा शामियान, प्रेम, रमेश खरकङी, हवासिंह बङदू धीरजा, धीर सिंह बङदू चैना, योगेश, विनोद चैहङ खुर्द, जयपाल भूंगला, राजबीर, धर्मपाल लंबरदार कासनी कलां, रविंद्र कसवां रहिमपुर, अजीत बरालू, पवन कुङल, मनोज, सोमबीर ढाणी ओबरा, आदि।