हरियाणा

सूरज बरसाने लगा आग, गर्मी में बेसहारा पशु लगे हांफने

सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – सूर्य पिछले दो दिन से क्षेत्रवासियों को अपने तेवर खूब दिखा रहा है, आज का तापमान 47 डिग्री से ज्यादा रहा, इंसानों के साथ साथ पशु पक्षियों को भी आज की गर्मी ने खूब सताया, बिजली पावर हाउस के एसडीओ दफ्तर के प्रागण में बैठे बेसहारा गाय इतनी ज्यादा गर्मी में हांफने लगी।

इतनी ज्यादा गर्मी में बेसहारा पशु पेड़ पौधों की छांव में बैठकर काम चला रहे हैं, बेसहारा पशुओं को पानी पीने के लिए भी दूर दूर पानी के जोहड़ में जाना पड़ता है।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

इस बारे में वेटरनरी सर्जन पूर्व डॉक्टर आरएल मूड से बात हुई तो उन्होंने बताया पशुओं को चल रही तेज लू गर्मी से बचाना चाहिए। पशुओं को बंद कमरे में बांधना चाहिए, जहां पशु रखे जाते हैं उस कमरे को ठंडा रखना चाहिए, पशुओं को दिन में कम से कम चार-पांच बार पानी पिलाना चाहिए, दिन में दो-तीन बार नहलाना चाहिए, पशुओं को हरा चारा खिलाना चाहिए आदि कई कारण हैं जिससे पशुओं को गर्मी-लू से बचा जा सकता है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button