हरियाणा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कसी कमर

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए जननायक जनता पार्टी चुनावी मोड में आ गई है। रविवार को रोहतक में हुई राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पदाधिकारियों को जीत का मंत्र और नया चाबी का सिम्बल देने के बाद अब 12 जून से जजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला प्रदेश के सभी जिलों में लगातार बैठकों का दौर शुरु करने जा रहे है। इन बैठकों के जरिए दुष्यंत चौटाला पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकार्ताओं को सभी जिलों में बूथ स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज करने का दिशा-निर्देश देते हुए विधानसभा चुनाव फतेह करने का मंत्र देंगे।

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए है, जिसको लेकर पार्टी ने अपनी रणनीति बनानी तेज कर दी है। उन्होंने बताया कि रोहतक में हुई राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में जजपा के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला के दिशा-निर्देश के अनुसार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सभी जिलों में जिला स्तरीय बैठकों का शेड्यूल तैयार किया है।

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने इन बैठकों की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला 12 जून से 24 जून तक प्रदेश के सभी 22 जिलों में जिला स्तरीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मैदान में कैसे उतरना है और कैसे जिले के सभी बूथों को मजबूत करते हुए पार्टी का प्रचार करना है।

निशान सिंह ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला 12 जून को उनके गृह जिले फतेहाबाद से इन जिला स्तरीय बैठकों की शुरुआत करेंगे। इसके बाद अगले चार दिन लगातार एक दिन में दो जिलों के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि 13 जून को कैथल और करनाल, 14 जून को झज्जर और सोनीपत, 15 जून को पलवल और गुरुग्राम, 16 जून को पानीपत और कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जिला स्तरीय बैठके आयोजित होगी।

वहीं 17 जून को दुष्यंत चौटाला पंचकूला जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 18 से 24 जून तक एक दिन में दो जिलों की अलग-अलग बैठके आयोजित होगी। जजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि दुष्यंत चौटाला 18 जून को अंबाला और यमुनानगर, 19 जून को फरीदाबाद और नूंह, 20 जून को महेंद्रगढ़ और भिवानी, 22 जून को रोहतक और रेवाड़ी, 23 जून को दादरी और जींद, 24 जून को सिरसा और हिसार जिले में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

सभी जिलों में इस प्रकार से बैठके होंगी:-

दिनांक           जिला

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

12 जून – फतेहाबाद

13 जून – कैथल और करनाल

14 जून – झज्जर और सोनीपत

15 जून – पलवल और गुरुग्राम

16 जून – पानीपत और कुरुक्षेत्र

17 जून – पंचकूला

18 जून – अंबाला और यमुनानगर

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

19 जून – फरीदाबाद और नूंह

20 जून – महेंद्रगढ़ और भिवानी

22 जून – रोहतक और रेवाड़ी

23 जून – दादरी और जींद

24 जून – सिरसा और हिसार

Back to top button