हरियाणा

प्रदेश के संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी गतिविधियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में संगठनात्मक बैठकों का दौर जारी है। मंगलवार को रोहतक में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट ने की। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव का फीडबैक लिया गया और विधानसभा चुनाव के लिए बचे हुए 100 दिन का कार्यक्रम बनाने के लिए प्लानिंग की गई।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 व 15 जून को जिला स्तरीय बैठक होंगी।
16 जून को जींद में प्रदेश स्तरीय कबीर दास जयंती मनाई जाएगी।
21 जून को योग दिवस पर रोहतक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुचेंगे।
22 से 24 जून तक जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर हर बूथ पर बैठक होगी।
28 व 28 जून को रोहतक में भाजपा के प्रदेश स्तर के पार्टी नेता जुटेंगे और आगामी विस चुनाव की रणनीति बनाएंगे।
28 जून को जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारियों की बैठक होगी, 29 जून को प्रदेश कार्यसमिति की विस्तृत बैठक।
1 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रदेश भर में मंडल स्तरीय बैठक होंगी।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Back to top button