बच्चा चोरी मामले में बड़ा खुलासा, महिला बच्चे की जरिए करना चाहती थी ब्लैकमेल
सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – नागरिक अस्पताल से बच्चा चोरी करने के मामले में आरोपी महिला ने बड़ा खुलासा किया है। महिला इस बच्चे के जरिये एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करने के प्रयास में थी। महिला का उस व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे और वह पंजाब के मूनक इलाके में रहता है। शहर थाना प्रभारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला ने पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी की दी कि उसका मूनक निवासी हलवाई का काम करने वाले राजू के साथ अवैध संबंध थे और वह उस पर दबाव बनाकर उसके साथ शादी करना चाहती थी।
इसके लिए आरोपी महिला ने पूरी प्लानिंग तैयार की और प्लानिंग के मुताबिक उसने सबसे पहले नागरिक अस्पताल से बच्चा चुराया और बच्चे को लेकर मूनक चली गई। जहां उसने वहां रह रहे राजू को बताया कि यह उनकी संतान है जोकि उनके अवैध संबंधों के चलते पैदा हुई है। मगर राजू ने स्थिति को भांपते हुए उसे वापिस भेज दिया। वापिस टोहाना आते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला की पहले से ही 4 संताने भी हैं। फिलहाल पुलिस आज आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर रिमांड की पेशकश करेगी ताकि और जानकारी जुटाई जा सके।