हरियाणा
भजन मंडली ने किया सरकार की योजनाओं का प्रचार
सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – लोकसंपर्क विभाग द्वारा पूरे सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रदेशभर में विशेष प्रचार अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में विभाग की भजन मंडली ने बुधवार को उपमंडल के गांव करसिंधू व टोढ़ीखेड़ी में रागनियों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों व विकास कार्यों का ब्खान किया।
गांव टोढ़ीखेड़ी के सरपंच रामफल सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने भजन गायक रामनिवास के भजनों व रागनियों का लुत्फ उठाया। ग्रामीणों में भजन मंडली में शामिल रामनिवास के अलावा अन्य कलाकारों की जमकर सराहना की। इस मौके पर विभाग के अनिल कुमार ने बताया कि सरकार की उपलब्धियों व जनहितैषी कार्यों को जन-जन तक तक पहुंचाने के लिए यह प्रचार अभियान चला हुआ है और यह अभियान निरतंर जारी रहेगा।