हरियाणा

जेजेपी ने उठाया रोडवेज विभाग में हो रही धांधलियों का मुद्दा, तुरंत उच्च स्तरीय जांच की मांग

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा रोडवेज विभाग में हो रही धांधलियों का मुद्दा उठाते हुए घोटालों की तुरंत उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जजपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस की बात करती है लेकिन धरातल पर उनके राज में रोडवेज विभाग में लगातार एक के बाद एक घोटले उजागर हो रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को लेकर कितनी संवेदनशील दिखाई दे रही है, वो रोडवेज विभाग में ई-टिकटिंग, किलोमीटर स्कीम, बस स्टैंड और रोडवेज बसों में लगाए गए सीसीटीवी, जीपीएस सिस्टम, डिपो की समान खरीद में फर्जी बिल, बस स्टैंड पर अनाउंसमें*ट सिस्टम में धांधलियां दर्शा रही है कि उनकी नीति और नियत में कितना फर्क है। जेजेपी ने रो़डवे़ज कर्मचारी नेताओं द्वारा इन धांधलियों की हाईकोर्ट के सिटिंग या सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग का समर्थन करते हुए जल्द दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

ड़ॉ बांगड़ ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार निजीकरण नीतियों के जरिए रोडवेज विभाग का बंटाधार करने पर तुली हैं। उन्होंने कहा कि रोडवेज विभाग में इस तरह से लगातार घोटाले उजागर होना स्पष्ट करता है कि सरकार प्रदेश की जनता व कर्मचारियों की आंखों में धूल झोंक रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो रोजवेज विभाग के कर्मचारी लगातार अपने हकों के लिए सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे है तो दूसरी तरफ सरकार द्वारा अपनाई गई नीतियों में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे है जिससे कर्मचरियों के साथ-साथ प्रदेश की जनता में भारी रोष है।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

वहीं जजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संजीव मंदोला ने कहा कि भाजपा राज में हो रहे घोटालों में जनता की सेवा और कर्मचारियों के सम्मान की अपेक्षा करना बेमानी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग के कर्मचारी परेशान हैं लेकिन सरकार नींद में है। उन्होंने कहा कि चाहे रोडवेज का मामला हो या अन्य कर्मचारियों का, सभी मामलों में सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं भ्रष्ट आचरण के चलते मजबूर होकर कर्मचारियों को सड़कों पर उतर कर अपना आक्रोश प्रकट करना पड़ता है। उन्होंने भाजपा सरकार को युवाओं, कर्मचारियों के खिलाफ बताते हुए कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार असंवेदनशील रवैया अपनाते हुए अपनी नाकामयाबियों पर सिर्फ पर्दा डालने का काम करती हैं।

Back to top button