अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 5 हजार लोग लेंगे भाग – मनदीप कुमार
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों की नई अनाज मंडी में आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्रभर के करीब 5 हजार लोग भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए एसडीएम मनदीप कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम से पूर्व 20 जून को सुबह 7 से 8 बजे तक अनाज मंडी में ही पायलट रिहर्सल आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम की तैयारियों को आयुष विभाग के डा. संदीप देख रहे है तथा नोडल अधिकारी डा. अजीत कुमार को बनाया गया है।
इस समारोह में मुख्यातिथि विधायक जसबीर देशवाल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारियां लगाई गई हैं। इस कार्यक्रम में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागी भाग लेंगे। कार्यक्रम को देख रहे डा. संदीप ने बताया कि योग दिवस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। उन्होंने बताया कि यह योग शिविर ऐतिहासिक होगा।