75 का आंकड़ा पहुँच सकता है 90 तक – सुभाष सुधा
सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – कैथल पहुंचे कुरुक्षेत्र के विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि वर्तमान सरकार ऐसी पहली सरकार है, जो सभी धर्मों को पूरा आदर, सत्कार देने के साथ-साथ धर्म गुरूओं, महान संतों तथा महापुरूषों की जयन्ती मनाती रही है और अब गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 4 अगस्त को सिरसा राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है। वंही विधानसभा में 90 सीटों आने का बड़ा ऐलान जब बच्चा स्कूल में जाता है तो उसे पता होता है उसके कितने मार्क आने वाले है। प्रदेश में ऐसा माहौल बन रहा है कि 75 का आंकड़ा 90 तक भी पहुँच सकता है क्योंकि जब बच्चा स्कूल में जाता है तो उसे पता होता है उसके कितने मार्क आने वाले है।
प्रदेश में आज प्रदेश में मेरिट से नोकरिया मिल रही है। लोगो में आम धारणा है कि अगर नौकरी नहीं मिली तो बच्चे की कमी हो सकती है सरकार की नहीं। हालांकि प्रदेश में इंडस्ट्रीज की कमी है लेकिन इंडस्ट्रीज मंत्री विपुल गोयल विदेश में जाकर बड़े-बड़े एग्रीमेंट कर इंडस्ट्रीज प्रदेश में ला रहे है। वंही विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा प्रदेश में विपक्ष का कंही नाम नहीं बचा। मेरे सम्पर्क में भी 10 से ज्यादा विधायक है जो बीजेपी ज्वाइन करना चाहते हैं। वंही कांग्रेस के भी आधे से ज्यादा विधायक बीजेपी में आने को तैयार है विधानसभा में टिकट देने के लिए सीट खाली नहीं है।